आधार में सुधार कार्य डाक घर में भी शुरू

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। नगर के उपडाकघर चांडक चौराहा में नवीन आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार कार्य किया जा रहा है। डाकघर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि आपके घर में यदि किसी बच्चे का नवीन आधार कार्ड बनाया जाना हो या 5 वर्ष से अधिक के बच्चों का आधार कार्ड (जो कि अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाना होता है) को अपडेट कराया जाना हो तो कृपया ऐसे बच्चों को मुख्य डाकघर हरदा में भिजवाने का कष्ट करें। सभी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोडऩे का कार्य, नाम में सुधार, पते में सुधार भी किया जाता है। साथ ही बताया गया कि छात्रवृत्ति के लिए खाता खोलना, बचत खाता खोलना, दुर्घटना बीमा भी मात्र 599 रुपए, 799 रुपए में किया जाता है। आधर अपडेशन का कार्य मात्र 100 रुपए में एवं बचत खाता मात्र 500 रुपए में खोला जाता है। वहीं छात्रवृत्ति के लिए खाता 0 से खोला जाता है। जिसके लिए हरदा उपडाकघर में पीके परसाई उपडाकपाल, नारायण सिंह मेहर अनु उप डाक पाल एवं राम विलास गुर्जर वरिष्ठ डाक सहायक से संपर्क किया जा सकता है।

Views Today: 20

Total Views: 378

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!