स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नेहरु स्टेडियम पर किया श्रमदान

ANOKHATEER.COM जन अभियान परिषद् विकासखंड हरदा के द्वारा नगर पालिका हरदा के सहयोग से नेहरु स्टेडियम पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक संदीप गौहर ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता एवं श्रमदान गतिविधियों में नियमित सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के साथ रहने एवं स्वच्छता को अपनी आदत बनाने का संकल्प लेना है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की सलमा खान ने कहा कि स्वच्छता हेतु सामुदायिक सहयोग बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, पहल सामाजिक संस्था के वालेंटियर, वरिष्ट समाजसेवी गीता पाण्डेय, परामर्शदाता सुरेन्द्र चौहान, कंचना चौहान, प्रेम गाठिया, दीनबंधु गौर सहित बीएसडब्लू, ऍमएसडब्लू के छात्र छात्राओ में सुष्मिता राजपूत, सचिन कुशवाह, महेंद्र बरकुवर, अपर्णा पाराशर, वर्षा शर्मा, शिवानी मंडलेकर, संदीप ढोल्या, विपिन कलम, दीपांशु सोनी, रोहित सराठे, नवीन परमार, तरुण महंत, प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 268

Leave a Reply

error: Content is protected !!