टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

schol-ad-1

 खरगोन:-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा करोठिया एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।

        बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिन विभागों के प्रकरण बहुत दिनों से अधिक संख्या में लंबित है, उनका शीघ्रता से निराकरण करने कहा गया। सीएम हेल्पलाइन की मासिक ग्रेडिंग में जिन विभागों के कारण जिले की ग्रेडिंग प्रभावित होगी उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

        स्वच्छता ही सेवा अभियान की चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर दिखना चाहिए। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है, उनमें साफ-सफाई एवं स्वच्छता के कार्य कराएं जाएं। सभी एसडीएम को इन कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य किया जाना है। अतः सभी अधिकारी इसे गंभीरता से करें। साफ-सफाई का यह अभियान 02 अक्टूबर तक ही नहीं, बल्कि निरंतर चलते रहना चाहिए।

        अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण की चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि निरीक्षण प्रतिवेदन में जो कमियां बताई गई है, उन्हें दूर करने के लिए तत्परता से कार्य किया जाए। सभी एसडीएम भी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के अस्पतालों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जाए। मुफ्त बिजली घर योजना के अंतर्गत जिले के बड़े शासकीय कार्यालयों के भवनों पर सौलर पैनल लगाने के लिए सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

        बैठक में निर्देशित किया गया कि जो सीएम राइज स्कूल पुराने भवनों में संचालित हो रहे हैं उनके भवन निर्माण की कार्यवाही शीघ्र की जाए। इस दौरान बताया गया कि टेमला एवं बमनाला के सीएम राइज स्कूल का भवन जनवरी 2025 में पूर्ण कर लिया जाएगा। खरगोन नगरीय क्षेत्र में पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के प्र्रस्ताव शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसमें खरगोन नगर में एक अच्छे स्टेडियम की प्लानिंग करने कहा गया। जिले में संचालित छात्रावासों एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए गए।

        मच्छर जनित बीमारियों की संभावना को देखते हुए मलेरिया विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि घर-घर जाकर लार्वा सर्वे का कार्य किया जाए। नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों में जिन प्लाटो पर पानी भरा हुआ है, उनके मालिकों को नोटिस जारी करें। यदि वे अपने प्लाटो से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी फैलाने के मामले में जुर्माने की कार्यवाही करने कहा गया।

        महेश्वर एसडीएम को निर्देशित किया गया कि एमपीआरडीसी द्वारा जामगेट रोड़ के गड्ढे भरने के कार्य का सत्यापन कराएं। जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग एवं बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि आचार्य विद्यासागर योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों के भैस पालन के प्रकरण तैयार करें। सांची दुग्ध संघ द्वारा भगवानपुरा, भीकनगांव एवं झिरन्या में मिल्क रूट बनाने की सहमति दी गई है। बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य पर मूंग की बिक्री करने वाले किसानों का मात्र 06 लाख रुपये का भुगतान बाकी है। इस शेष भुगतान को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मंडियों में कपास की खरीदी को लेकर बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि वे व्यापारियों को आवश्यकता के अनुसार नगदी उपलब्ध कराएं। जिससे किसानों को उसी दिन नगद भुगतान किया जा सके। मंडी सचिव को निर्देशित किया गया कि वे व्यापारियों को ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रोत्साहित करें। 

        लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि नल जल योजना के लिए जिन सड़कों को काटा गया था, उनका सुधार कार्य शीघ्रता से कराएं। बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की गई।                        

Views Today: 12

Total Views: 340

Leave a Reply

error: Content is protected !!