वाहन चेकिंग अभियान

schol-ad-1


-30 हजार 500 रुपए शमन शुल्क वसूला  
अनोखा तीर, हरदा
। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर बुधवार को हरदा जिले के विभिन्न मार्गो पर विशेष चेकिंग अभियान आयोजित कर वाहनो को चेक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बकाया कर, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्र. अंकित होने, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस और बिना परमिट के संचालित यात्री बस, स्कूल बस, ऑटो रिक्शा एवं लोडिंग वाहन, डम्पर वाहनो की चेंकिग की गई। चेकिंग के दौरान 10 वाहनो को चेक किया गया, जिसमे से कुल 2 वाहनो द्वारा ओव्हरलोड एवं मोटरयान अधिनियमो का उल्लंघन करना पाए जाने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर शमन शुल्क के रूप में कुल 30 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला। वाहन चालको को नियमो का पालन करते हुए वाहन संचालन की  हिदायत दी गई।

Views Today: 6

Total Views: 108

Leave a Reply

error: Content is protected !!