श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश, गांव से शहर में डोर टू डोर कार्य करेगा जन अभियान परिषद

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तर पर प्रस्फुटन समितियो एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं का उन्मुखीय कार्यक्रम के साथ स्वच्छता ही सेवा थीम के अंतर्गत किए जाने वाले, कार्यों एवं गतिविधियों की प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सिंह चौहान परामर्शदाता मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम द्वारा दिया गया। जिसका आयोजन गांधी जयंती तक भिविन्न गतिविधियों के रूप में किया जाएगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गौहर, विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, परामर्शदाता दीनबंधु गौर, कंचना चौहान, प्रेम गठिया उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 130 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। तत्पश्चात कॉलेज परिसर में सफाई कार्य कर श्रमदान किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, मानव श्रृंखला बना कर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 150

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!