अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा नगर में स्वच्छता पहल निरंतर जारी है। इसी उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की विशेष थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जन सामान्य की सहभागिता हेतु विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से आज नगर के शा. माध्यमिक शाला में छात्र-छात्राओं संग स्वच्छता जगरूकता साइकल रैली का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओ को स्वच्छता का संदेश दिया। ताकि विद्यार्थी स्वच्छता की नैतिक शिक्षा ग्रहण कर स्वच्छ हरदा बनाने में सहभागी बने। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के अनुसार नगर पालिका हरदा नगर की स्वच्छता हेतु प्रतिबद्ध है। शासन के अभियान जनसामान्य को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास करते हैं। आयोजन में पहल संस्था सदस्य, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 112