निकाली जागरुकता रैली स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत हुई प्रतियोगिता

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा।
जिले में आयोजित स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा निबंध, नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की। इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.संगीता बिले ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक पखवाड़े का कार्य नहीं है बल्कि यह हमारे प्रतिदिन और प्रतिफल का आदर्श है। अगली कड़ी में छात्रा इकाई प्रभारी डॉ रश्मि सिंह ने निबंध, नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विविध विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की नारे कम से कम शब्दों और आम नागरिकों की भाषा तथा भावनाओं से संबंधित होने चाहिए तभी वे अपना उद्देश्य पूरा कर पाते हैं और छाप छोड़ पाते हैं। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई प्रभारी डॉ.सीपी गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वच्छता अपने आप में एक बहुत बड़ा अभियान है, इससे हमारा समाज न केवल स्वच्छ और निरोग होगा, बल्कि स्वच्छ व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निरोग होकर भारत को विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति और विश्व गुरु बनाने में भी अपनी महती भूमिका निभाएगा अर्थात अप्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता ही सेवा अभियान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सभी क्षेत्रों में संपन्नता लाने वाला सिद्ध होगा। अगले कार्यक्रम की कड़ी में संस्था के प्रशासनिक अधिकारी वीके बिछोतिया ने विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई, बसंत सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ के संबंध में जानकारी दी और कहा कि यह शपथ आपके व्यवहार में भी उतरनी चाहिए तभी शपथ की सार्थकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना हरदा द्वारा वाइक रैली का आयोजन किया गया है। संस्था की प्राचार्य डॉ.संगीता बिले और श्रीवी के बिछोतिया हरी जल्दी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर संत रविदास चौराहा, नारम देव धर्मशाला, घंटाघर, चांडक चौराहा, नारायण टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में समाप्त हुई। इस अवसर पर रहटगांव प्राचार्य डॉ.महेंद्र सिरोही, रासेयो. जिला संगठक सत्येन्द्र सिंह परिहार, पूर्व रासेयो जिला संगठक जीपी गौर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीपी गुप्ता, डॉ.रश्मि, डॉ.अंतिमा कनेरिया, सुश्री भारती चंदेल, डॉ बालकृष्ण बिश्नोई, दिनेश मेहरा, इत्यादि उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 150

Leave a Reply

error: Content is protected !!