कलेक्टर से की नालों के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत  

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। हरदा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र. 21 की निर्दलीय पार्षद जैतून बी ने नगर के विभिन्न नालों के निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत की है। शिकायत में एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत नालों के निर्माण में गुणवत्ता की कमी और एस्टीमेट के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत में उल्लेखित प्रमुख नाले
-वार्ड क्र 31 सुदामा नगर पुलिया से सुकनी नदी तक का नाला निर्माण, लागत 224.25 लाख।
-वार्ड क्र 31 बंसल पेट्रोल पंप से बैरागढ़ होते हुए अजनाल नदी तक नाला निर्माण, लागत 56 लाख।
-वार्ड क्र 22 इंदौर गैरेज पुलिया से इमलीपुरा होते हुए अजनाल नदी तक नाला निर्माण, लागत 111.94 लाख।
वार्ड क्र 35- होशंगाबाद मार्ग पुलिया से कालू बाबा मंदिर पहुंच मार्ग तक नाला निर्माण, लागत 72.81 लाख।
 निर्माण में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के आरोप
निर्माण की गुणवत्ता में कमी- ठेकेदार द्वारा जेसीबी से खुदाई के बाद मुरूम की जगह पुराने मकानों के टूटे हुए मलबे का उपयोग किया गया।
– एस्टीमेट से भिन्न निर्माण 12 एमएम सरिया की जगह 6 एमएम सरिया लगाया गया और दीवारें तय मापदंडों के अनुसार नहीं बनाई गईं।
-नपा की जेसीबी का किराए पर लिया जाना और ठेकेदार को नियमों के खिलाफ लाभ पहुंचाया जाना।
शिकायत में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के निरीक्षणकर्ता शुभम अग्रवाल पर भी ठेकेदार के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। यह कहा गया है कि निरीक्षण रिपोर्ट में भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की गई और रिपोर्ट ठेकेदार के पक्ष में दी गई।

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

error: Content is protected !!