सहकारी बैंक में बैंक की गतिविधियों पर कार्यशाला संपन्न

खरगोन:- बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को दृष्टिगत् रखते हुए तथा कर्मचारियों के कार्यों में गुणात्मकरूप से सुधार हो, जिससे कि बैंक के ग्राहको को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो। इसी श्रृंखला में सीसीबी खरगोन के सीईओ पीएस धनवाल के निर्देश पर बैंक के सभागृह में खरगोन-बडवानी जिले की 69 शाखाओं के सहायक लेखापाल/लिपिक के लिए 15 सितंबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    कार्यशाला के उत्घाटन के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राजेन्द्र आचार्य प्रबंधक (योजना एवं विकास) द्वारा बैंक की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खरगोन के कर्मचारियों को समय-समय पर बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहें हैं। इस दौरान अनिल कानूनगो, प्रबंधक स्थापना द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में सीकेव्हायसी, प्रोविजन, टीडीस, बीबीपीएस, 15-जी/ एच, केसीसी खाते खोलने की प्रक्रिया एवं अन्य बैंकिंग कार्यप्रणाली सहित 09 बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रतिभागियो से आव्हान किया कि प्रशिक्षण बहुपयोगी हैं ध्यान से समझे और प्रश्नोउत्तरी भी करे ताकि आपका ज्ञान वर्धक हो।

    कार्यशाला में प्रतिभागियो को अभिषेक तोमर, गौरव यादव, सावन राठौड, एल-1 मनिष महाजन एवं मोहसिन खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बैंक अधिकारी राजेन्द्र आचार्य, संध्या रोकडे, एवं रविन्द्र महाजन सहित खरगोन बडवानी जिले के 69 कर्मचारियों उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!