खरगोन मंडी में कपास की खरीदी हुई प्रारंभ

 खरगोन:- कृषि उपज मंडी समिति खरगोन में नवीन कपास सीजन का शुभारंभ 16 सितंबर को हुआ। कपास मुहुर्त में पूर्व कृषि राज्य मंत्री एवं खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार एवं भास्कर गाचले अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी मंडी खरगोन, श्रीमती शर्मिला निनामा मंडी सचिव खरगोन, राजेश वर्मा मंडी कर्मचारी एवं व्यापारी मंजीतसिंह चावला, मन्नालाल जायसवाल, सुरेश गांधी, राजेश महाजन, आशुतोष अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, परमानंद गोयल, मुकेश महाजन, ब्रजमोहन अग्रवाल आदि की उपस्थिति में सर्वप्रथम पूजन कर कपास की नीलामी की गई। जिसमें पहली कपास की गाड़ी के भाव 7405 रुपये गोपाल छगन मागरूल की फर्म केके फायवर्स द्वारा खरीदी गई। कपास मुहुर्त मे मंडी में आवक बैलगाड़ी 77 वाहन 640 रहे। भाव न्यूनतम, 3000 अधिकतम, 7885 मॉडल 5100 रहे।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!