छोटी मूर्तियों के ससम्मान विसर्जन के लिए कलेक्शन स्टॉल पर समुचित व्यवस्था की जाए – कलेक्टर
झाबुआ:-कलेक्टर नेहा मीना द्वारा किशनपूरी में मध्यप्रदेश टूरिज्म मोटेल के पास अवस्थित विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही विसर्जन स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, भीड़ प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए, बैरिकेडिंग की व्यापक व्यवस्था हो , शहर का यातायात प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल हो जिससे विसर्जन करने आने वाले और आम जनता को परेशानी ना हो।
इसी के साथ कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अपील की गई कि माध्यम और बड़ी मूर्ति के विसर्जन हेतु किशनपुरी स्थित विसर्जन स्थल पर ही आए। छोटी मूर्तियों के लिए शहर में चार कलेक्शन स्टॉल बनाए गए है जो राजवाड़ा , बस स्टेंड गांधी जी प्रतिमा , राजगढ़ नाका , मेघनगर नाका में बनाए गए हैं। जिसके लिए सीएमओ झाबुआ संजय पाटीदार को निर्देशित किया गया कि छोटी मूर्तियों का ससम्मान विसर्जन की व्यवस्था की जाए । इसी के साथ एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और एसडीओपी श्रीमती रूपरेखा यादव से संपूर्ण विसर्जन जुलूस एवं यातायात व्यवस्था का रूट चार्ट बना कर जनता तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसी की साथ पूरे जुलूस मार्ग में आने वाले किसी भी लटके हुए तारों एवं गड्ढों का पैच वर्क किया जाए।
एसडीएम दर्रो द्वारा बताया गया कि विसर्जन के दिन शहर में आने वाले भारी वाहनों एवं अंतरराज्यीय बसों का मार्ग परिवर्तित कर देवझिरी से मेघनगर नाका होकर बस स्टैंड तक पहुंच सकते हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वेे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।