भगवान श्रीगणेश को लगाएं 56 भोग, हुई महाआरती  

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। विघ्नहर्ता गणेश उत्सव समिति द्वारा खेड़ीपुरा में गणेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा। मोहल्ले में आकर्षक लाइटिंग कर सजावट की गई है। भगवान गणेश जी की विशाल मूर्ति श्रीनाथ जी के स्वरूप में विराजित की गई है। प्रतिदिन भगवान गणेशजी की पूजा-आरती की जा रही। प्रतिदिन धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। तृतीय दिवस महिलाओं ने पूजा पंडाल में भजन-कीर्तन किया। चौथे दिन भजन मंडली द्वारा भजन किए गए। रात्रि में गणपति जी के दर्शन हेतु सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही।  समिति अध्यक्ष ऋषि खोदरे गुर्जर ने बताया पिछले 8 साल से भगवान गणेश जी की स्थापना की जा रही है। रविवार को भगवान गणपति को छप्पन भोग लगाया गया। महाआरती कर प्रसादी बांटी गई। मोहल्ले के घरों में लोगों ने उत्साह के साथ 56 प्रकार के पकवान तैयार कर भगवान गणेश को प्रसाद लगाकर उनकी पूजा-अर्चना की। पूरे दिन और देर रात तक यह कार्यक्रम होते रहे। 56 भोग में विभिन्न प्रकार की मिठाई, मोदक, रसगुल्ला, जलेबी, रबड़ी, पंचामृत, शक्कर पारा, दही, चावल, कढ़ी, चीला, मोहनभोग, हलवा, खीर, लड्डू, नमकीन, खमंड, मालपुआ, घेवर, पेड़ा, काजू-बादाम बफ़ी,र् केला, नारियल, सेब, अनार, सीताफल, पपीता,  जैसे फल भी चढ़ाए गए। शाम को ढ़ोल-बाजे के साथ महाआरती कर 56 भोग प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें खेड़ीपुरा मोहल्ले के बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।

Views Today: 2

Total Views: 228

Leave a Reply

error: Content is protected !!