-अनंत चतुर्दशी और ईद-मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार
-पुलिस अधीक्षकने बल के साथ शहर की मुख्य सड़कों का किया भ्रमण
अनोखा तीर, हरदा। रविवार को हरदा पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। गौरतलब है कि आगामी त्योहार अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस अधीक्षक अभिवन चौकसे ने पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। जनता का विश्वास कानून व्यवस्था पर बना रहे इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। जुलूस के निकलने वाले रास्तों पर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। त्योहारों पर पुलिस फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। पुलिस की तकनीकी टीम तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नजर रखेगी। जिससे किसी तरह की गलत सूचनाएं पब्लिक के बीच ना पंहुचे। एसपी चौकसे के निर्देशन में पुलिस अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी सहित आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। शहरवासियों में सुरक्षा और शांति का भाव सुदृढ़ करने और पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को पुलिस फोर्स के साथ साथ जिला प्रशासन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को पुलिस फोर्स के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस की टीम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखेगी। यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है। इसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हर जगह रहेगी पुलिस और प्रशासन की नजर
जुलूस के दौरान पुलिस और प्रशासन की हर जगह पर कड़ी नजर रहेगी। करीब दो सौ से अधिक पुलिस जवानों, कोटवारों, पटवारियों और ग्राम सचिव को अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है। वही जुलूस में डीजे निकालने के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के डीजे निकालने पर डीजे को प्रशासन के द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही डीजे को तय मापदंड से ज्यादा आवाज में चलाने पर भी कार्यवाही की जाएगी।