– 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
-खाटू श्याम और रामदेवरा के दर्शन के लिए निकले थे श्रद्धालु
अनोखा तीर, सतवास। राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के देवास जिले की सतवास तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बेड़ाखाल गांव के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र के लघधरिया भेरुजी क्षेत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे (एन 21) पर अलसुबह 5 बजे हुआ। श्रद्धालु एक इको कार में सवार होकर खाटू श्याम और रामदेवरा के दर्शन के लिए जा रहे थे, तब उनकी कार की टक्कर एक अज्ञात बड़े वाहन से हो गई। मृतकों की पहचान महेश पिता बादशाह उम्र 28 वर्षे, राजेश पिता बन्ना उम्र 35 वर्ष, मदन पिता सकरू उम्र 40 वर्ष, पूनम पिता जगराम उम्र 30 वर्ष नायक, मांगीलाल पिता ओमकार उम्र 40 वर्ष और जगदीश पिता धन्नालाल के रूप में हुई है। ये सभी 6 मृतक नायक बंजारा समाज के सतवास थाने के बेड़ाखाल के निवासी थे। हादसे में प्रदीप पिता मांगीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी धासड़, मनोज पिता मांगीलाल उम्र 25 वर्ष निवासी पोखर खुर्द और अनिकेत पिता राजेश 17 वर्ष निवासी बेडाखाल व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें से प्रदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ये सभी खाटू श्याम और रामदेवरा दर्शन के लिए शनिवार सुबह 12 बजे घर से निकले थे। लेकिन बूंदी के पास जयपुर-कोटा हाईवे पर लघधरिया भेरुजी के निकट इनकी कार की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। वहीं सतवास में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत बेड़ाखाल पहुंचे और वहां परिजनों से मिले। ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटना की सूचना लगते ही सन्नाटा छा गया। घायलों व मृतक के परिजन भी राजस्थान के बूंदी के लिए रवाना हो गए है। सतवास थाना प्रभारी ने बताया कि देवास की बेडाखाल से कुछ लोग राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जहां बूंदी जिले में दूखद सड़क हादसे में बेड़ाखाल के 6 लोगों की मौत हो गई है। परिजन गांव से राजस्थान के लिए निकले हैं और सभी के शव को सतवास लाया जा रहा है। धासड़ के ग्रामीण सोमा चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोग ग्यारस के अवसर पर खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे। सभी लोग 12 बजे निकले थे, आज सुबह दुर्घटना की जानकारी लगी है। जिसके बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने पूरे हादसे को लेकर दुख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देवास जिले के सतवास में 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।