…तो समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदेंगी सरकार!

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का बयान

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश में सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है। सोयाबीन की लागत बढ़ने और भाव कम मिलने से किसानों ने इस वर्ष सरकार से समर्थन मूल्य घोषित करते हुए खरीदने तथा भाव वृद्धि करने की मांग रखी है। वर्तमान में सोयाबीन का मूल्य चार हजार के आसपास चल रहा है। जबकि किसान 6 हजार रुपए क्विंटल की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आज केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जैसी डिमांड करेगी वैसे केन्द्र सरकार सोयाबीन की खरीदी कराएगी। भोपाल में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने सोयाबीन को लेकर कहा नरेंद्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री हैं। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4 हजार 994 रुपए प्रति क्विंटल तय हैं। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। किसानों को उसके पसीने की पूरी कीमत देना यह मोदी सरकार की भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है।

3 राज्यों को मिली सोयाबीन खरीदी की मंजूरी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सोयाबीन खरीदी के लिए योजना है । महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे तीन राज्यों ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको PSS योजना के तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी गई है। मध्य प्रदेश सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी, तो हम तत्काल अनुमति देंगे। मोदी जी की प्राथमिकता है कि किसान को उसके उत्पादन का ठीक दाम मिले। अभी फसल आने में देर है और प्रदेश सरकार से हमारे अधिकारी संपर्क में हैं, जल्द ही फैसला होगा।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!