बच्चों को आज खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली


अनोखा तीर, हरदा। जिले में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर 1 साल से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व 13 सितम्बर  को मॉपअप दिवस का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि दिवस के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से संचालन किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, केन्द्र शासित शालाओ, मदरसो, स्थानीय निकाय शालाओ व आंगनबाडी केन्द्रों में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बच्चों के अभिभावको से अपील की है कि वे राष्ट्रीय कृमि दिवस पर अपने बच्चो को स्कूल अवश्य भेजें एवं बच्चों को कृमिनाशक की दवा अवश्य खिलवाएं। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि 10 सितम्बर को छूटे हुए बच्चों को 13 सितम्बर को मॉपअप राउंड के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस दौरान शालाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षकों तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता की निगरानी में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 400 मि.ग्रा. की आधी गोली दो चम्मचों के बीच चूरा करके साफ पानी में मिलाकर खिलाई जाएगी। इसी प्रकार 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मि.ग्रा की पूरी गोली खिलाई जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि नंगे पैर खेलने से, बिना हाथ धोये खाना खाने से, खुले में शौच करने से व साफ-सफाई न रखने से कृमि बच्चों के पेट में पहुंच सकते है। कृमि होने से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, थकान, बैचेनी, पेट दर्द, उल्टी और दस्त होना, मल में खून आना जैसी बीमारियां हो जाती हैं। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है तथा खून की कमी में सुधार होता है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!