अनोखा तीर, हरदा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा रोहित सिसोनिया ने जिला पंचायत में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता व सहायक यंत्री, सभी उपयंत्री एवं ठेकेदार उपस्थित हुए। बैठक में सीईओ श्री सिसोनिया ने निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं के प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें। बैठक में उन्होने जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं के शेष बचे कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।
Views Today: 2
Total Views: 238