उत्कृष्ट विद्यालय में विज्ञान नाटिका विषय पर हुई प्रतियोगिता

अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय के आदेश अनुसार विज्ञान नाटिका 2024 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में संपन्न हुई। कार्यक्रम में जिला विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सिंह ठाकुर, मसनगांव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जीव विज्ञान शिक्षिका श्रीमती श्रीवास एवं उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की शिक्षिका श्रीमती भैसारे ने जजेस की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती घोष एवं श्रीमती सुरभि मेम द्वारा किया गया। जिसमें महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर रोचक आकर्षक उत्कृष्ट नाटिका का प्रदर्शन मार्गदर्शक शिक्षक प्रबल पवार के मार्गदर्शन एवं स्क्रिप्ट राइटर श्रीमती प्रियंका पवार द्वारा कराया गया। जिसमें महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। टिमरनी विकासखंड का धौलपुर कला एवं खिरकिया विकासखंड का सीएम राईज खिरकिया तृतीय स्थान पर रहा। अगले जोन लेवल पर जिला-हरदा का प्रतिनिधित्व महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा खंडवा में किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 112

Leave a Reply

error: Content is protected !!