अनोखा तीर, हरदा। मॉडल स्कूल के तीन दिवसीय गणेश उत्सव का समापन आज धूमधाम के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं ने ढोल ढमाके के साथ स्कूल से लेकर बिश्नोई धर्मशाला तक शोभायात्रा निकाली। जिसमें समस्त छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड़ी धूमधाम के साथ में सहभागिता की। गणेश स्थापना के द्वितीय दिन कल रविवार को सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं पड़ोस के अभिभावकों ने भी मिलकर भाग लिया। आज बुद्धि के दाता श्री गणेश से ऐसी विनती के साथ ही हमारा राष्ट्र वैभव के शिखर पर आसीन हो और हम अपनीसंस्कृति एवं राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा सर्वोपरि भाव रखें। इन्हीं भावनाओं के साथ आज मॉडल परिवार ने श्री गणेश जी को विदा किया।
Views Today: 12
Total Views: 50