– खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे चोर
अनोखा तीर, सोहागपुर। रेलवे स्टेशन के पास स्थित नगर के एकमात्र डाकघर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी चुराकर ले जाने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे। घटना की जानकारी सोमवार सुबह लगी जब पोस्ट ऑफिस खुला। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने जैसे पोस्ट ऑफिस का ताला खोला तो अंदर की हालत देखकर सन्न रह गए। पीछे वाली खिड़की टूटी हुई थी और उसके पास ही तिजोरी पड़ी हुई थी। खिड़की तोड़कर चोर डाकघर के अंदर घुसे और तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। परंतु जब तिजोरी नहीं तोड़ पाए तो उसे ले जाने का प्रयास किया। तिजोरी का वजन अधिक होने के कारण वह उसे उठा नहीं पाए और उसे खिड़की के बाहर नहीं ले जा पाए इसके बाद वह वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर मौके पर पहुंची और बारीकी से घटनास्थल की जांच की। जिसके उपरांत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाकर जरूरी साक्षय एकत्रित किए गए। घटना के चलते दिनभर पोस्ट ऑफिस में कोई शासकीय कार्य नहीं हो सका। डाकघर के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों द्वारा कोई भी सामान चोरी नहीं किया गया है। उनके द्वारा तिजोरी चोरी करने का प्रयास किया गया था, परंतु वह सफल नहीं हो पाए हैं। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर से इस विषय पर बात की गई तो उनका कहना है कि मामले में कायमी की जा रही है। चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया है वह पोस्ट ऑफिस से कोई सामान चोरी नहीं कर पाए हैं। गौरतलब है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रेलवे स्टेशन के पास डाकघर के पीछे एक सेवानिवृत नायब तहसीलदार के घर भी चोरों द्वारा ताला काटकर चोरी की गई थी। हो सकता है कि उन्हें चोरों द्वारा पोस्ट ऑफिस से तिजोरी चुराने का प्रयास किया गया हो। परंतु तिजोरी का वजन अधिक होने के चलते वह असफल हुए। सेवानिवृत्ति नायक तहसीलदार के घर से चोरों ने 1050 रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर चोरी किए गए थे। जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।