10 सितंबर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर

schol-ad-1

जिला अस्पताल में आयोजित होगा सेमिनार

नर्मदापुरम:-विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि इस अवसर पर जिला अस्पताल के रेड क्रॉस शाखा में  जन जागरूकता हेतु मंगलवार 10 सितंबर प्रातः साढ़े 9 बजे से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा। जिसमे डॉ सृजन सिंह सेंगर जिला नोडल अधिकारी एवं नाजिया सिद्दीकी क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट द्वारा सेमिनार में आने वाले नागरिकों तथा मानसिक रूप से ग्रसित मरीजों की काउंसलिंग, जांच व उपचार तथा दवा का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। मानसिक रूप से तनाव वाले नागरिकों से अपील की जाती है कि वो इसका लाभ उठाए। सीएमएचओ ने बताया कि अनियंत्रित और अनुपचारित मानसिक बीमारी आत्महत्या के पीछे एक बड़ा कारण है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के आयोजन का उद्देश्य आत्महत्या के व्यवहार पर शोध और डेटा एकत्र करना एवं आमजन को जागरूक करते हुए उसके बारे में विभिन्न कारणों पर समझ का निर्माण करना है।

Views Today: 8

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!