विश्व फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर में 120 मरीजों को फिजियोथेरेपी सहित अन्य सेवाएं दी गईं

डिप्टी कलेक्टर एवं सीएमएचओ द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी शिविर आयोजित हुए

नर्मदापुरम:-आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर  जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार एवं सिविल सर्जन डॉ आर सी प्रजापति द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 120  नागरिकों  को फिजियोथेरेपी सेवाएं के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण, उपचार एवं परामर्श चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया। उपस्थित नागरिकों से सर्वाइकल दर्द इत्यादि से जागरूकता हेतु डॉ.अपेक्षा कानूनगो फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा संवाद किया गया। जांच एवं परीक्षण उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. संजय पुरोहित आरएमओ, डॉ डी सी किंगर नेत्र रोग, डॉ. अंश चुग मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. अनिल बडूके हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक ऑर्थो, डॉ महेंद्र सिंह फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ रजनी कुशवाह दंत चिकित्सक, अलका इंदोरकर अस्पताल प्रबंधक, किरण मेट्रन, गीता चौधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। सिविल अस्पताल पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर एवं पिपरिया सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित कर नागरिकों को फिजियोथेरेपी सहित अन्य स्वास्थ्य जांच, दवाएं प्रदान की गई।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!