नर्मदापुरम:-मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता का नया अध्याय जोड़ा हैं। यह योजना उन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिन्हें अपनी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। योजना के तहत हर माह मिलने वाली 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि से बहने न केवल अपनी व्यक्तिगत जरूरतें पूरी कर रही हैं, बल्कि परिवार के छोटे-मोटे खर्चे भी निपटा रही हैं।
नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 30 ग्वालटोली निवासी श्रीमती पूजा यादव घर से ही छोटी सी किराने की दुकान चलाती है। वे बताती हैं कि छोटी सी किराने दुकान से बहुत कम आमदनी होती हैं जिससे मैं अपनी छोटी-मोटे जरूरत है पूरी नहीं कर पाती थी। लाडली बहना योजना से 1250 रूपए की राशि मिलने से श्रीमती पूजा को बहुत राहत मिली है। श्रीमती पूजा लाडली बहना योजना की सहायता राशि से अब अपनी छोटी मोटी आवश्यकताओं को पूरी कर रही हैं। श्रीमती पूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं की जिंदगी में आर्थिक स्थिरता और खुशहाली का रंग भरा है। यह योजना उनके लिए सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और सम्मान का प्रतीक भी है। हर माह मिलने वाली यह सहायता राशि के लिए श्रीमती पूजा यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।