खरगोन। अब तक आपने पुर्नजन्म के किस्से तो सुने होंगे लेकिन स्वयं इसका अनुभव करने का मौका मिल सकता है। शहर में पुर्नजन्म का बोध कराने का संदेश लेकर 15 सितंबर रविवार को शहर के राधाकुंज मांगलिक परिसर में विशेष कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। देवमणि फाउंडेशन के फाउंडर दिनेश यादव ने बताया कि पूर्व जन्म कार्यशाला और भविष्यगामी यात्रा देवमणि फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इसमें 30 हजार से अधिक लोगों को पुर्नजन्म का अनुभव करा चुके विश्व के पहले पुर्वजन्म विशेषज्ञ डॉ. एनके शर्मा एनके शर्मा एवं गुरुमाता डॉक्टर श्रीमती सविता शर्मा अध्यात्मक के जरिये आमजन को पूर्वजन्म का बोध कराएंगे। चिकित्सकद्वय का नवग्रह की नगरी में पहली बार आगमन हो रहा है। डॉ. शर्मा विश्व विख्यात प्राकृतिक चिकित्सक आहर विशेषज्ञ एवं रेकी ग्रेंड मास्टर है ओर पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को परामर्श देने के साथ ही 177 अवार्ड्स एवं उपाधियों से सम्मानित हो चुके है। कार्यशाला दो सत्रों में होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पहला सत्र सुबह 8.30 बजे 11.30 तक व दूसरे सत्र में रेकी कार्य शाला दोपहर 1 से 3 बजे तक होगी। इच्छुक आचार्य देवमणि पूर्वजन्म विशेषज्ञ मार्गदर्शक और स्वर योगी 9575105553, आचार्य शिवप्रिया इंदौर से मोबाइल नंबर पर 70001 74155 संपर्क कर सकते है।
Views Today: 2
Total Views: 248