सभी कलेक्टर्स गौ अभ्यारण्य बनाने का प्रयास करें

  • छात्रावासों एवं स्कूलों के निरीक्षण में पाई गई कमी को मौके पर ही दूर किया जाए

बायोमेट्रिक मशीन से ही अटेंडेंस हो यह सुनिश्चित किया जाए

संभागायुक्त ने गूगल मीट में कलेक्टर्स को दिये निर्देश

नर्मदापुरम:-नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने सोमवार को गूगल मीट में सभी कलेक्टर से कहा कि सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित मवेशियों के पुनर्वास में सभी जिलों ने अच्छा कार्य किया है लेकिन अभी भी इसमें और ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है। अभी भी केसला, सुखतवा, डोलरिया में निराश्रित मवेशी सड़कों पर बैठे दिखाई देते हैं। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह हरदा जिले की तर्ज पर गौ अभ्यारण्य बनाने का प्रयास करें। वर्तमान में हरदा में ऐसा ही एक प्रयास किया गया है संभागायुक्त ने कहा कि गौ अभ्यारण में सभी निराश्रित पशुओं को रखा जाए और वहां उनके चारे, गो ग्रास की, पेयजल की व्यवस्था हो। संभागायुक्त ने कहा कि इसमें सभी कलेक्टर वर्क करें और अपने-अपने जिले में गौ अभ्यारण बनाने का प्रयास करें, यदि प्रयास सफल हो जाते हैं तो सड़कों पर निराश्रित मवेशी दिखना बंद हो जाएंगे।

      संभागायुक्त ने जिला अधिकारियों द्वारा छात्रावास, आश्रम शालाओं एवं स्कूलों के निरीक्षण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए की यदि कोई अधिकारी छात्रावास, आश्रम एवं स्कूलों का निरीक्षण कर रहा है और इस दौरान वहां पर कोई कमियां पाई जा रही है तो उस कमी का निरीक्षण करता अधिकारी मौके पर ही निराकरण करें। यदि ऐसा नहीं हो पा रहा है तो वह संबंधित विभाग के अधिकारी को उक्त कमियों से अवगत कराए। संबंधित अधिकारी का यह नैतिक कर्तव्य होगा कि वह सभी कमियों को दूर करें। संभागायुक्त ने कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान स्कूलों का समय, समय पर शिक्षकों की उपस्थिति, दर्ज छात्र संख्या के हिसाब से छात्रों की उपस्थिति, परिसर की स्वच्छता, टॉयलेट की स्वच्छता आदि पर विशेष रूप से फोकस करते हुए निराकरण करने की आवश्यकता है।

      संभागायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालय में बायोमेट्रिक एवं फेस आईडी मशीन से उपस्थित सुनिश्चित की जा रही है कि नहीं इसकी सभी कलेक्टर विशेष रूप से मॉनिटरिंग करें, उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय में अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक या फेस आईडी मशीन से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। संभागायुक्त ने शासकीय कर्मचारियों के समय मान वेतनमान, क्रमोन्नति, बकाया सवत्वो के भुगतान के संबंध में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ कार्यालय से इस आशय का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से ले की कोई भी पात्र कर्मचारी समयमान वेतनमान एवं क्रमोन्नति से वंचित नहीं है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुखों से स्थिति के संबंध में 30 सितंबर तक सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से लिया जाए।

      संभागायुक्त ने कहा कि सभी कलेक्टर निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त समय लेकर हर व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन करें, और निरीक्षण टीम अनिवार्य रूप से लिखें। संभागायुक्त ने गत दिवस केसला के निरीक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पर नल जल योजना में पर्याप्त कमियां पाई गई थी। पाइपलाइन बाहर खुली अवस्था में रखी हुई थी। टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। 6 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन मौके पर इंजीनियर दिखा नहीं पाया। नल जल योजना के काम में क्वालिटी नहीं थी। उन्होंने ई.पीएचई के अधीक्षण यंत्री को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि नल जल योजना का सोर्स जहां से शुरू हो रहा है और लास्ट जहां तक खत्म हो रहा है वहां तक अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर, निरीक्षण प्रतिवेदन प्रेषित करें।

      संभागायुक्त ने लैंड बैंक के संबंध में जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि हरदा बैतूल और नर्मदापुरम में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन उद्योगों के लिए चिन्हित की गई है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की जमीन कहां-कहां चिन्हित की गई है उद्योग विभाग से इस आशय की लिस्ट अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए। उन्होंने जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक कर प्रोसिडिंग भिजवाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने मध्य प्रदेश शासन अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा उपायों के तत्काल क्रियान्वयन हेतु स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समिति का गठन कर उसकी बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण अभियान की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के संबंध अब तक हुए प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के हितग्राहियों के समग्र पोर्टल पर आधार ई केवाईसी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु महाविद्यालय में अधिक से अधिक कैंप लगाकर उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए। नर्मदापुरम कलेक्टर द्वारा बताया गया कि अब तक 10 कैंप लगाए जा चुके हैं, दिसंबर तक 20 और कैंप लगाकर विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। संभागायुक्त ने राजस्व महा अभियान 2.0 की समीक्षा करते हुए बताया कि नक्शा तरमीम में साइबर प्वाइंट 2 में स्पष्ट किया गया है कि अविवादित नामांतरण में प्रकरण आगे बढ़ाना है, समय सीमा में यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो पोर्टल ऑटोमेटिक प्रकरण का निराकरण कर देगा इसमें तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर होंगे। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार को इस आशय की जानकारी से अवगत कराया जाए। उन्होंने अभिलेख दुरुस्ती करण के 5 वर्ष के ऊपर के प्रकरण अपर कलेक्टर के पास लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपर कलेक्टर कोर्ट में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने कहा वे स्वयं कोर्ट का निरीक्षण करेंगे।

      गूगल मीट में सर्वाइकल कैंसर के संबंध में बैतूल कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि बैतूल में अधिकारियों ने स्वेच्छा से पांच-पांच बच्चियों को गोद लेकर अपनी तरफ से सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी ली है। संभागायुक्त ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा ही प्रयास हरदा एवं नर्मदापुरम जिले में भी किया जाए। उन्होंने एसीएस की बैठक के लंबित पालन प्रतिवेदन पर जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्त नवीन लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के निर्देश दिए और कहां की कलेक्टर स्वयं नीचे के सोर्स को क्रॉस चेक करते रहें और स्वयं निरीक्षण करते रहें।

      संभागायुक्त ने समस्त पेंशन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्राथमिकता से देने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए नदियों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

      संभाग आयुक्त ने गूगल मीट में फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्देश दिए की शासन द्वारा निर्धारित समय में निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने दावे आपत्ति आमंत्रित की जाए। उन्होंने बताया कि डिविजनल कमिश्नर रोल ऑब्जर्वर रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे मतदान केंद्र तक जाकर बीएलओ के कार्य का अवलोकन करेंगे।

      गूगल मीट में नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह एवं तीनों जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!