बालागांव में लगा जरावस्था स्वास्थ्य शिविर


अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग म.प्र. शासन अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी हरदा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बालागांव में जरावस्था स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर जांच, हीमोग्लोबिन की जांच एवं शुगर की जांच की गई। गठिया रोग, कास, श्वास, मानस रोग, बवासीर, उदर रोग, संधिवात, आमवात जैसी बीमारियों का उपचार कर निशुल्क दवाई वितरित की गई एवं वृद्धअवस्था में लेने वाले आहार विहार की जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच श्रीमती क्षमा सेजकर द्वारा धनवंतरी का पूजन कर शुरू किया गया। शिविर में 174 लाभार्थी रहे। जरावस्थाजन्य स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित आयुष विभाग से डॉ.तोषी यादव, गुलाबसिंह यदुवंशी, योग प्रशिक्षक अंकिता गौर, एवं सहायक राधाकिशन गौर मौजूद रहे।

Views Today: 2

Total Views: 180

Leave a Reply

error: Content is protected !!