शिक्षक और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज


अनोखा तीर, हरदा। बलाही समाज युवा मंच ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया है। यह सम्मान समारोह 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शहर के खंडवा बायपास रोड पर स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन में होगा। समारोह में समाज के सेवानिवृत एवं कार्यरत शिक्षक एवं 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 फीसद से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले एवं शासकीय सेवा में चयनित और मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। बलाही समाज युवा मंच के अधिवक्ता सुखराम बामने, धर्मेंद्र शिंदे ने बताया कि पहली बार समाज के युवाओं द्वारा जिला स्तर पर बड़े स्तर पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवा साथी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। युवा मंच के कार्यकर्ता ने शिक्षकगणों के घर-घर जाकर उन्हें आमंत्रित किया है।

Views Today: 4

Total Views: 172

Leave a Reply

error: Content is protected !!