स्काउट गाईड ने सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा
। भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ हरदा के तत्वाधान में आज शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जिला कमिश्नर स्काउट देवेंद्र सिंह रघुवंशी, सहायक जिला कमिश्नर सहायक संचालक बलवंत पटेल, ओएस  महाजन एडीपीसी, भीम सिंह विषैला जिला क्रीड़ा अधिकारी, पुरुषोत्तम राठौड़ जिला सचिव की उपस्थिति में  31 अगस्त को सेवानिवृत हुए शिक्षक अनिल अग्निहोत्री, सुभाष शुक्ला, राधेलाल, गुलाब सिंह मालवीय, श्रीमती साधना वर्मा के साथ स्काउट गाइड आंदोलन में योगदान देने वाले शिक्षक एवं प्राचार्य श्रीमती कमला सोनी, बलराम सेंगवा जिला सचिव सेवानिवृत, सतीश शुक्ला विकासखंड सचिव सेवानिवृत, शैक्षणिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिक्षिका श्रीमती सुधा, हरिओम राजपूत, श्रीमती विमला डामर, कमलचंद्र अग्रवाल का सम्मान शाल श्रीफल एवं पुष्पहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त गजराज सिंह के द्वारा किया गया एवं आभार सहायक जिला कीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 122

Leave a Reply

error: Content is protected !!