शिक्षक दिवस के रूप में मनाया सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन का जन्मदिन

schol-ad-1



अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम हरदा में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडी पनागरे जिलाध्यक्ष आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ हरदा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडी पनागरे ने कहा कि किसी भी इंसान के जीवन में शिक्षा का योगदान अहम होता है। देश और समाज को बेहतर बनाने में एक शिक्षक की बड़ी भूमिका होती है। किशोर राठौर ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए गुरु शिष्य की परंपरा से बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाया। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री पनागरे द्वारा आश्रम के प्रधान पाठक सुरेन्द्र कुमरे तथा शिक्षकों को पुष्पाहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडी पनागरे का जन्मदिन होने पर संस्था के स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों को केक और मिठाई वितरित की गयी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील यादव और आभार श्रीमती संगीता पुरोहित द्वारा व्यक्त किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 110

Leave a Reply

error: Content is protected !!