नि:शुल्क जरा अवस्था शिविर, 293 मरीजों की हुई जांच

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा।
ग्राम चारखेड़ा में राष्ट्रीय आयुष विभाग के जिला अधिकारी डॉक्टर अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में निशुल्क जरा अवस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 293 मरीजों की हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बीपी इत्यादि की जांच की गई एवं उन्हें उचित उपचार प्रदान किया गया। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा डॉक्टर आशीष तिवारी, डॉक्टर अजय जयसवाल के साथ अन्य स्टाफ श्रीमती अंजू साकले, कविता मालवी राजकुमारी लोगरे, आकाश कहार, कैलाश माझी आदित्य शर्मा और चारखेड़ा सचिव राजेश पाटील का विशेष सहयोग रहा।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

error: Content is protected !!