अति वर्षा के कारण खराब हुई फसल का सर्वे कराने की मांग

schol-ad-1


-कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र
अनोखा तीर, हरदा।
जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कलेक्टर को पत्र लिखा हैं। पत्र मे लेख हैं की बारिश के कारण नदी नालों मे जलभराव के कारण हरदा जिले के सिराली तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई हैं जिससे ग्रामीण अंचलों के किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। जिले के ग्राम सांवलखेड़ा, कुकड़ापानी, कोथमी, रिछाड़िया, भीमपुरा, रामटेक, अंजरूद, घोंघराघाट, घोडापाट, अरया, ड़ाग्या, कालाकहू, सुंदरपानी, कुंभीखेड़ा, रकट्या, हसनपुरा सहित अन्य ग्रामों मे तुरंत सर्वे कराया जाए एवं उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सकें।  

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!