बम निरोधक दस्ते ने बस स्टैंड पर परखी सुरक्षा व्यवस्था

मनीष मडाहर, खरगोंन- बस स्टैंड पर अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी यात्री बस स्टैंड पर बैठे थे और वेंडर सामान बेच रहे थे। चारों तरफ सामान्य गतिविधियां थी, तभी अचानक बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व मे बीडीडीएस टीम बम निरोधक दस्ता खोजी कुत्तों के साथ बस स्टैंड पर पहुंचा और पर जांच शुरू कर दी। इससे यात्री घबरा गए। दरअसल बम निरोधक दस्ते का यह नियमित अभ्यास का हिस्सा था। बम निरोधक दस्ते सघन सर्चिंग अभियान के दौरान खरगोन न्यायालय, न्यायालय परिसर, खरगोन बस स्टैंड व बावड़ी बस स्टैंड की एंटीसेबोटॉज चैकिंग बीडीडीएस टीम के द्वारा आधुनिक उपकरणों द्वारा चेकिंग की गई जिसमे बस स्टैंड पर आने जाने वाली बसों, बस स्टैन्ड पर रखे समान व न्यायालय परिसर मे पार्किंग मे खड़े वाहनों आदि को चेक किया गया है। बस स्टैंड व बावड़ी बस स्टैंड व न्यायालय परिसर पर लोगों ने बम निरोधक दस्ते व खोजी कुत्तों को देखा तो वे सहम गए। उन्हें लगा कि बम होने की सूचना है। बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी ने बताया कि आम जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों एवं संदिग्‍ध वाहनों पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त की गई कार्यवाही मे बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व मे बीडीडीएस टीम से आर. राहुल चौधरी, आर सुरेश यादव, प्र.आर.अफजल हुसैन ( चालक ), प्र.आर. 451 डॉग मास्‍टर बिसन सिहं सिसोदिया, डॉग मेजर के द्वारा की गई।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!