नए बस स्टैंड के स्थान पर पुराने बस स्टैंड से खड़े रहकर भर रहे थे सवारी, 7 बसे जब्त
नर्मदापुरम– जिले में आरटीओ, एवं यातायात विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। तत्संबंध में बुधवार को आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा, इटारसी थाना प्रभारी श्री गौरव बुंदेला तथा यातायात प्रभारी इटारसी एस आई सुनील घावरी के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड में बसों पर सख्ती के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई तथा पुराने बस स्टैंड में खड़ी 7 बसों को जप्त कर इटारसी थाने में खड़ा करवाया गया। जिन पर परमिट शर्तो के उल्लंघन की कार्यवाही की जा रही है, तथा अन्य सभी बस संचालकों को सख्ती से हिदायत दी गई की बसों का संचालन निर्धारित स्थान से ही करे, जगह जगह बसों को रोककर यातायात बाधित न होने दे। उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य द्वारा गत दिवस लिए गए निर्णय अनुसार इटारसी में बने नए बस स्टैंड से ही सभी बसों का संचालन किया जाना तय हुआ था। पुराने बस स्टैंड में बसों को किसी भी प्रकार से खड़े होने तथा बसों को अधिक समय तक खड़ा न होने की हिदायत लगातार लंबे समय से बस संचालकों को दिया जा रहा था। परंतु किसी भी प्रकार से बस संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था तथा नए बस स्टैंड की बजाए पुराने बस स्टैंड से ही बसों को खड़ा करके सवारी भरी जा रही थी।