अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता किसान भवन में आयोजित की गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुद्रप्रताप परसाई हरदा स्कूल आफ एजुकेशन, द्वितीय स्थान अंशिका गुर्जर मॉडल पब्लिक स्कूल हरदा, तृतीय स्थान बुलबुल राजपूत सतपुडा वेली स्कूल सिराली, काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी पांडे होली फेथ स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान उमंग सोनारे सनराइज स्कूल टिमरनी और तृतीय स्थान पल्लवी सेंट मैरी स्कूल हरदा रही। इसी प्रकार चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और उर्वशी नामदेव उत्कृष्ट स्कूल हरदा, द्वितीय आनंदी गौर मॉडल पब्लिक स्कूल हरदा, और तृतीय अर्पिता सिंह होली फेथ स्कूल हरदा रही। लोकगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशिका कुशवाहा सनराइज स्कूल टिमरनी, द्वितीय नंदिता झूरिया महर्षि ज्ञानपीठ हरदा और तृतीय प्रज्ञा हरने नॉलेज पब्लिक स्कूल हरदा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनीता रघुवंशी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुनील बगरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अंजू भायरे ने किया और आभार समिति की ओर से सुमन राठी ने माना। निर्णायक के रूप में विक्रांत अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल, शिशिर गार्गव, विनोद कालीराणा, राम नेमा उमेश शर्मा और स्वाति गुरु उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 10 से अधिक विद्यालयों के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं में भाग लिया।
Views Today: 4
Total Views: 26