शहडोल संभाग में अन्य विभागों के इंजीनियर्स करेंगे निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता का सत्यापन
शहडोल संभाग में पुलों के निर्माण की धीमी गति पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, कार्यापलन यंत्री (सेतु) उमरिया को कमिश्नर ने दिया नोटिस
शहडोल:-कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ल ने शहडोल संभाग मे सड़कों और शासकीय भवनों का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियेां को दिए हैं। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग में अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होनंे कहा है कि निर्माण कार्यों की प्रगति में गतिरोध आने पर संबंधित जिलों के कलेक्टर्स के संज्ञान में लाएं तथा गतिरोध दूर कर तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हेाना चाहिए। लोगों को अच्छी सड़कों और शासकीय भवनों की सुविधाएं मिलनी चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ल ने यह निर्देश आज लोक निर्माण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियेां को दिए। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता शहडोल संभाग में सड़कों का निर्माण, शासकीय भवनेां का निर्माण, शहडोल संभाग के प्रमुख मार्गों में बन रहे पुलों का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कराना है। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी टीम भावना और समन्वय के साथ कार्य करें और निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होनें निर्देश दिए कि आगामी 15 दिवसों में लोक निर्माण विभाग के सभी उपयंत्री उनके द्वारा निर्मित सड़को की लम्बाई का सत्यापन करेंगे। उपयंत्रियों के सत्यापन रिपोर्ट के पश्चात सड़को की लम्बाई और गुणवत्ता का सत्यापन संबंधित जिले के कार्यपालन यंत्री लेाक निर्माण विभाग सत्यापन करेंगे, तथा सत्यापन कार्य का प्रतिवेदन अधीक्षण यंत्री लोेक निर्माण विभाग शहडोल को प्रस्तुत करेंगे। अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग सत्यापन रिपोर्ट संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग को प्रस्तुत करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि अधीक्षण यंत्री लेाक निर्माण विभाग द्वारा सत्यापित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का सत्यापन के लिए शहडोल संभाग के अन्य विभागों के इंजीनियर्स की टीम गठित की जाएगी, यह इन्जीनियरों की टीम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सड़कों पुलियों, और अन्य शासकीय भवनों की गुणवत्ता का परीक्षण कर प्रतिवेदन कमिश्नर कार्यालय को प्रस्तुत करेगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इसी प्रकार शहडोल संभाग में अन्य निर्माण विभागों द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण भी कराया जाएगा। बैठक में कमिश्नर ने अनूपपुर जिले में सीएम राइज स्कूलों के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं उन्होने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में सीएम राइज स्कूलों और कन्या परिसरों का निर्माण समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए। सीएम राइज स्कूलों और कन्या परिसरों के निर्माण कार्य से जुड़े सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करें और सीएम राइज स्कूलों एवं कन्या परिसरों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के पहुच मार्गों में पुलों के निर्माण की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल से मानपुर, एवं संभाग के अन्य प्रमुख मार्गों पर बनाए जा रहे पुलों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने बैठक में गोरखपुर से भमरहा, नांदा से चचाई मार्ग पर समधिन पुल, शहडोल से मानपुर मार्ग, मानपुर से उमरिया मार्ग, पर निर्माणाधीन पुलों की प्रगति की समीक्षा की। तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के प्रमुख मार्गों पर बनाए जा रहे पुलों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल से मानपुर मार्ग पर बनाए जा रहे पुलों के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (सेतु) मरकाम द्वारा कमिश्नर को समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के कारण कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर ने जनजातीय कार्य विभाग, राजस्व विभाग, अनुरक्षण मद से कराए जा रहे निर्माण कार्यांे, स्वास्थ्य विभाग, के निर्माण कार्यांें की भी समीक्षा की। बैठक में मजबूती करण एवं विशेष मजबूती करण के कार्यों, सेन्ट्रल रोड फंड योजना के निर्माण कार्यों, मुख्य बजट के प्रस्तावित कार्यों की भी कमिश्नर द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ केदार सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय,, प्रभारी अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग कुल्हाड़े, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जी आर गायकवाड़, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआईयू शहडोल केहर सिंह इनवाती, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआईयू उमरिया दिलीप सिंह टेकाम, कार्यपालन यंत्री सेतु निमार्ण वसीम खान एवं अन्य विभागी अधिकारी उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 158