विद्यार्थियोें की संख्या के अनुसार विद्यालयों में रखे जाएं शिक्षक

कलेक्टर पीएम जनमन के अंतर्गत किये जा रहें कार्याें को शत-प्रतिषत कराएं पूर्ण- कलेक्टर

कलेक्टर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा

 शहडोल:-कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार शिक्षक रखे जाएं यह सुनिष्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक एवं कितने शिक्षकों की आवश्यकता है इसकी सूची तैयार करें। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि ऐसे विद्यालय जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं उन शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में  रखें जाएं तथा शासन के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों की भर्ती भी कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमाकंन, बंटाकन, नामातंरण जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराए किसी भी स्थिति में राजस्व के प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिष्चित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाए अन्यथा संबंधित राजस्व अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटवारी एवं आरआई को भी कार्य करने के लिए लक्ष्य दें एवं उनके कार्यों की सतत रूप से मॉनिटरिं करें तथा संतोषजनक कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही भी करें। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने पीएम जनमन की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत किये जा रहे कार्याें को प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिषत पूर्ण कराना सुनिष्चित करें,पीएम जनमन के किसी भी कार्य में लापरवाही न बरती जाएगी। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम जनमन के तहत आने वाले हितग्राहियों का आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन के तहत जिन लोगों का आधार, आयुष्मान या जाति प्रमाण पत्र किसी कारणवश नहीं बन पाया है तो उनकी सूची तैयार करें एवं टीम गठित कर उनका आधार, आयुष्मान एवं जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें।बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए  कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे कहा कि सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता बात करें, शिकायतों को समझे तथा निराकरण हेतु कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर डा. केदार सिंह ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित दिए कि वे विद्युत विहीन बैगा बस्ती को विद्युतीकरण करने के लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ऐसे घर एवं परिवार जो गांव एवं बस्ती से दूर इलाके पर बने हैं उनकी सूची तैयार करें तथा उन घरों तक विद्युतीकरण करने की कार्यवाही करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिले में निर्माण हो रहे आंगनवाड़ी भवन को समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की जिले में जितने भी आंगनवाड़ी भवन बनने के लिए स्वीकृत है उन्हें गांव एवं बस्ती के बीचों-बीच बनाने का प्रयास करें। जिससे बच्चों को आंगनवाड़ी आने-जाने में लाभ मिल सके। इसके साथ ही कलेक्टर डाक्टर केदार सिंह ने जिले के पांच आदर्श ग्रामों की भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए की इन आदर्श ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं जैसे आवास, बिजली, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी भवन, विद्यालय भवन आदि की सुविधा उपलब्ध कराना संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने, खाद्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, श्रीमती प्रगति वर्मा , श्रीमती ज्योती परस्ते, नरेन्द्र सिंह धुर्वे,  डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 228

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!