पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को 17070 नगदी एवं ताश के 52 पत्तों के साथ पकड़ा

schol-ad-1

सेमरी हरचंद- बुधवार शाम को नगर स्थित आमगांव रोड पर किसी नाथ के मकान की दीवार के किनारे बैठकर ताश के 52 पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेल रहे लगभग एक दर्जन लोगों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दविश देकर रंगे हाथों पकड़ा लिया। एएसआई नरेश रघुवंशी ने बताया कि सूचना मिली थी आमगांव रोड पर नाथ के मकान के पास जुआ खेला जा रहा है मौके पर स्टाफ के साथ पहुंचकर दविस दी जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को चौकी लेकर आए आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्तों सहित फड से रुपए 10900 नगर एवं आरोपियों के पास से रुपए 7070 जप्त किये। जुआ खेल रहे आरोपीयों हेमराज पिता गिरधारी कुशवाहा खाड़ादेवरी, कल्लू उर्फ अशोक सेमरी, भगवान सिंह, राजकुमार , अंकित विश्वकर्मा, सुनील , रामकुमार , मूलचंद विश्वकर्मा, अशोक, तुलसीराम पटेल, महेश यादव निवासी सेमरी हरचंद के खिलाफ 477/24 धारा 13 जुआ एक्ट का दर्ज किया है।

Views Today: 2

Total Views: 156

Leave a Reply

error: Content is protected !!