एनएसयूआई ने पोस्टर लांच कर शुरू किया कैम्पस चलो अभियान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM


अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा मे एनएसयूआई कैंपस चलो अभियान का पोस्टर लॉन्च कर अभियान प्रारंभ कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने अभियान के प्रभारी आदित्य सोनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान, अहद खान, जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे हैं। कैंपस चलो अभियान एनएसयूआई की जिला इकाई द्वारा जिले के सम्पूर्ण महाविद्यालयों मे चलाया जावेगा एवं छात्र हितों का मांगपत्र भी छात्रों तक पहुंचाया जावेगा । छात्र हितों में एनएसयूआई की प्रमुख मांगे पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाते हुए दोषियों को 20 वर्ष की जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माने का प्रावधान किया जाए। सभी परीक्षाओं पर यह कानून लागू हो। जिम्मेदारों की बर्खास्तगी और ऐसी संस्थान की मान्यता निरस्त हो। सभी छात्रवृत्तियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाए। छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए। फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना और जेल की सजा हो। 3 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिले। छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाया जाए। सबके लिए शिक्षा सबके लिए प्रवेश के अनुसयार सीट वृद्धि के साथ नए पाठयक्रमों की शुरुआत हो। एनईपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट मिले। पुराने सीलेबस की जगह रोजगार मूलक सीलेबस लागू हो। एसटी हॉस्टल की संख्या इसी सत्र में दोगुनी की जाए। देशी सत्र में 100 महिला और 50 ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोले जाएं। प्राध्यापकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं। इसी सत्र से छात्रसंघ चुनाव प्रारंभ किए जाएं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया कि उक्त सभी बातों को लेकर निरंतर एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रों के बीच पहुंचकर प्रदेश की छात्र विरोधी भ्रष्ट भाजपा सरकार का वास्तविक चहरा छात्रों के सामने उजागर करेंगे। प्रेस वार्ता सम्पन्न होने के पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का वितरण कर छात्रों के हितों मे कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया । इस दौरान राज पटेल, कृष्ण विश्नोई, मुजाहिद अली, सिद्धार्थ विश्नोई, मुकेश यादव, हार्दिक जायसवाल, सुमित ओनकर, कार्तिक बघेल, श्यामलाल, नमन मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Views Today: 2

Total Views: 188

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!