एक दिन में तीन सर्पदंश के मामले जिला अस्पताल पहुंचे

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM



अनोखा तीर, हरदा। जिले में सर्पदंश के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना कोई ना कोई व्यक्ति सर्पदंश का शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंच रहा है। गुरूवार को भी एक ही दिन में तीन अलग-अलग क्षेत्रों से दर्पदंश के पीड़ित जिल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को घर में ही कैलाश पिता राधेश्याम मेहरा उम्र २८ साल निवासी गहाल को अपने घर में ही सांप ने कांट लिया। ऐसी ही घटना खेत में दवा का छिडकाव करते वक्त गरीबदास पिता भारतसिंह उम्र ४८ वर्ष निवासी बिल्लोद के साथ घटित हो हुई। खेत में काम कर रहे गरीबदास को पैर में सांप ने काट लिया। वही तीसरा पीड़ित मुकेश पिता अनुप सिंह राजपूत उम्र ३२ वर्ष  निवासी रातातलाई जिला अस्पताल पहुंचा उसे भी सांप के काटने पर उसका भाई अरविन्द राजपूत उपचार के लिए लेकर आया। उक्त तीनों ही मामले एक दिन में सामने आए है।

Views Today: 2

Total Views: 184

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!