सोडलपुर:- ग्राम के डेली स्कूल ऑफ एजुकेशन में सोमवार को श्रृी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें संस्था संचालक, अखिलेश चौधरी, संचालिका विजयश्री चौधरी, प्राचार्य किरण कुमार मिश्रा उपप्राचार्या सबाहत खान द्वारा राधा कृष्ण की पूजन अर्चन व आरती की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका नेहा गुर्जर व ईशिका भारद्वाज द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को राधा कृष्ण की ड्रेस में तैयार कर उनकी झांकी सजाई गई और डांस की प्रस्तुति दी गई स्कूल के माध्यमिक उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के (ग्रीन येल्लो ब्लू रेड हाउस) के छात्रों द्वारा दही माखन मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी बड़े ही उत्साह के साथ में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में भगवान कृष्ण की शिक्षा और प्रबंधन उनके जीवन से जुड़ी हुई कई बातों पर प्राचार्य द्वारा प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी और कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा था
Views Today: 2
Total Views: 20