मुरैना:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र में लखपति दीदियो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत मुरैना जिले में भी लखपति दीदियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम में मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सांसद श्री तोमर ने दीदियो का सम्मान कर प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में समाजसेवी कन्हैया लाल, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक एनके मंगल, संगम संकुल स्तरीय परिसंघ की लगभग 100 से अधिक लखपति दीदी उपस्थित थीं। जिले में कुल 4000 लखपति दीदी का लक्ष्य था, जिसमें मुरैना ने कुल 4480 लखपति दीदियो का लक्ष्य प्राप्त किया है। अभी वर्षभर में कुल 25000 लखपति दीदी और बनेगी। इस प्रकार 7 विकासखण्ड के 27 संकुलो के कार्यक्रम आज आयोजित हुए है। सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले के 347 समूहों को कुल 4 करोड़ 12 लाख रुपये का हितलाभ वितरण किये। वहीं सांसद ने सर्वप्रथम दीदियो को गुलदस्ता व प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मान किया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन की सफलता की कहानियो का संकलन पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश सिंह तोमर ने दिया। बैंकिंग क्षेत्र के सहयोग पर एलडीएम एनके मंगल ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आभार संगम संकुल स्तरीय परिसंघ की अध्यक्ष श्रीमती रामायणी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आज समूह की दीदी किस प्रकार लखपति बन चुकी है। किताब का विमोचन सचिन धोते व मोहम्मद जाहुल ने किया। कार्यक्रम संचालन वीरेश भदौरिया ने किया।
Views Today: 2
Total Views: 76