पुल-पुलिया व रपटों के दोनों ओर लगवाएं बेरियर  


 अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारो को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे पुल-पुलिया व रपटे चिन्हित करें, जिनके ऊपर से होकर बरसात का पानी निकलता है। उन्होने ऐसे सभी पुल-पुलिया व रपटों के दोनों ओर बेरियर लगाने तथा वहां होमगार्ड के जवान या कोटवार तैनात करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदारों को दिये हैं, ताकि अतिवर्षा के दौरान ओवरफ्लो होने पर किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। इसी क्रम में जिले में पिछले 24 घंटे में अतिवर्षा होने के कारण पुल पुलिया व रपटों पर से वर्षा जल के ओवरफ्लो को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी तैनात किए गए हैं, तथा दुर्घटना संभावित स्थलों पर बेरिकेटिंग कर यातायात रोकने की व्यवस्था की गई है।  इस दौरान हरदा में रन्हाई रपटे, दोगने जी की पुलिया, गुप्तेश्वर रपटे, छिपाबड़ में पहटकला रपटे, रहटगांव में फुलड़ी रपटे व दूधकच्छ रपटे, सिराली में रोलगांव व मुंडासेल रपटे तथा टिमरनी में भायली रपटे पर पानी होने के कारण कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

Views Today: 2

Total Views: 298

Leave a Reply

error: Content is protected !!