चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM



-सूने मकानों में ताला तोड़कर देते थे वारदात को अंजाम

अनोखा तीर, हरदा।
शहर में विगत 6 महीनों से लगातार सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी। विशेष टीम द्वारा विशेष प्रयासो के अंतर्गत फुटेज, संदिग्धो के काल डिटेल के आधार पर हरदा पुलिस ने एक नकबजन चोर सचिन पिता ईश्वरसिहं जाति सिकलीकर निवासी नेमावर को थाना हरदा के दो चोरी के अपराधो में गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने जीजा हरमीत निवासी नेमावर के साथ मिलकर दो घरों में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी सचिन ने दोनों घरो से चोरी के माल, सोने चांदी के जेवरात को आपस में बांट लेना और अपने कब्जे में होना बताया है, माल बरामदगी के लिए आरोपी सचिन का पुलिस रिमार्ड लिया गया है अन्य आरोपी हरमीत की गिरफ्तारी शेष है, जिसे गिरफ्तार कर शेष माल बरामद कर लिया जाएगा। आरोपी द्वारा चोरी की गई घटनाओ में माह मार्च 2024 में वास्तुसिटी कालोनी की दो घरो से चोरी की घटना को अंजाम देना और चोरी का माल आपस में बांट लेना बताया है। उक्त दोनो घटनाओ में थाना कोतवाली हरदा में पूर्व से अपराध क्र.160/24, 161/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि नूर मोहम्मद पठान, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. दुर्गेश सेंगर, प्रआर कमलेश अहिरवार, प्रआर. करण साहू, आर. वीरेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।

Views Today: 4

Total Views: 244

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!