लगातार हो रही बारिश से उफने नदी-नाले

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM


-रपटों के ऊपर बहने लगा पानी, जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग
अनोखा तीर, हरदा।
दो दिनों से हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नदी-नाले उफान पर है वही रपटो के ऊपर से पानी गुजर गुजर रहा है। इसे में लोग इन रपटों को अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते हुए नजर आ रहे है। हांलाकि जिला कलेक्टर के आदेश पर ऐसी पुलिया और रपटो पर सुरक्षा के लिए पुलिस सहित होमगार्ड के जवान तैनात किए गए है। वाबजूद लोग मानते नहीं है और इन रपटों को पार करते है। इन रपटों को पार करते सयम हो रही घटनाए आए दिन सामने आ रही है।


दो विधायको ने जोखिम उठाकर किया रपटा पार
 शनिवार शाम को बिरजाखेड़ी मार्ग पर मटकुल नदी के रपटे पर पानी होने के बावजूद दो कांग्रेस विधायकों ने नियमों की अनदेखी कर अपनी कार को पार कराया है। पुलिया के पास लगे चेतावनी बोर्ड एवं मौके पर मौजूद जवान के रोकने के बाद भी दोनों विधायकों ने जोखिम उठाकर पुलिया के ऊपर नदी का पानी होने पर भी अपनी कार को पार कराया है। कसरावद विधसनसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सचिन यादव और हरदा विधायक आरके दोगने ने द्वारा  पुलिया पर मटकुल नदी का पानी होने बावजूद रपटे को पार किया।

Views Today: 2

Total Views: 206

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!