व्यापारी से बस में लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फरियादी से लूटे 40 हजार रुपये और एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस आरोपियों से किए जप्त

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

विकास पवार, बड़वाह – पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन के सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा खरगोन जिले में लूट एवं अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की तहकीकत एवं उन घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गए है । वही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोहरसिंह बारीया द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके आधार पर बड़वाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी से लूट करने वाले आरोपीयो को पकड़ने मे बड़वाह पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है। इस मामले की जानकारी शनिवार शाम 6 बजे स्थानीय थाने पर थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। इस दौरान श्री राठौड़ ने बताया की 5 अगस्त 2024 को थाना बड़वाह पर सूचना प्राप्त हुई कि, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुदामा जायसवाल निवासी महेश्वर रोड़ बड़वाह के साथ काटकुट से बड़वाह आने के दौरान लक्ष्मी बस के अंदर उनके सिर पर पिस्टल के बट से वारकर 1 लाख 80 हजार रुपए नगद लूट लेने की घटना हुई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह में अपराध क्रमांक 446/24 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

200 सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालने पर पकड़ाए आरोपी

व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह राठौर नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद लूट की घटना से जुड़े अज्ञात आरोपीयो की तलाश में टीम सदस्य व खरगोन सायबर सेल की टीम को भी लगाया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर आने जाने वाले संभावित सभी रास्तों एवं व्यापारी के काटकूट मे बस मे बैठने के बाद से पूरे रूट के लगभग 200 से अधिक सीसी टीवी कैमरों के फुटेज देखे। पुलिस टीम द्वारा कई संदेहियों को चिन्हित किया व उनकी पहचान हेतु गठित पुलिस टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया गया। परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, घटना दिनाँक के समय घटनास्थल के पास से गुल्ला उर्फ योगेश, मनीष करजले और गोपी उर्फ बाटू भागते हुए दिखे थे। जबकि यह तीनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इन लोगो पर घटना घटित करने की प्रबल संभावना जताई गई। उक्त सुचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा घटना मे शामिल होने के संदेह में गुल्ला उर्फ योगेश, मनीष करजले और गोपी उर्फ बाटू को क्षेत्र मे तलाश कर थाने पर पूछताछ हेतु लाया गया। पुलिस टीम ने थाने पर तीनों आरोपियों से पृथक-पृथक मनोवैज्ञानिक व सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त घटना को अपने एक और अन्य साथी जितेंद्र जाट के कहने पर कारित करना कबूल किया।

पहले फरियादी के सिर पर किया वार, फिर लूट ली पेसो से भरी थैली

तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि अपराध मे शामिल मास्टरमाइन्ड जितेंद्र जाट ने कुछ दिन पूर्व हम तीनों को बताया था कि, व्यापारी सुदामा जायसवाल जो वृद्ध है और रोज रात को दिनभर की दुकान का गल्ला एक थेली मे लेकर काटकूट से बड़वाह बस से आना जाना करता है। बस इसी जानकारी के आधार पर 5 अगस्त को हम तीनों ने सुदामा जायसवाल का काटकूट से बड़वाह तक पीछा किया और बस जाम मे फस जाने के कारण मौका पाते ही बस मे घुसकर फरियादी सुदामा जायसवाल को अकेला देख उससे रुपयों से भरी थैली छीनने का प्रयास किया। सुदामा जायसवाल द्वारा विरोध करने पर गुल्ला उर्फ योगेश द्वारा पिस्टल के बट से सिर मे मारकर चोट पंहुचाई। जिसके बाद रुपयों से भरी थैली लूट कर भाग गए। जिसके पश्चात जितेन्द्र जाट सहित रुपयों का आपस मे हमने बटवारा कर लिया गया। घटना मे शामिल मास्टरमाइन्ड जितेन्द्र जाट आरोपी मनीष करजले का रिश्ते में मौसा है। उसके द्वारा ही इस लूट की पुरी घटना की योजना बनाई थी। प्रकरण मे चारो आरोपी पूर्व से आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त होकर इनके आपराधिक रिकार्ड भी हैं। योगेश उर्फ गुल्ला पर मारपीट, जुआ खेलने, अवैध वसूली एवं अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है। कुछ माह पूर्व ही वह जिला बदर से वापस आया था। वहीं मनीष करजले पर छेड़छाड़, अपहरण कर बलात्कार एवं मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी गोपी उर्फ बाटु पर मारपीट का एक प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं घटना के मास्टर माईंड मे से एक जितेन्द्र जाट पर पहले से ही चोरी एवं मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है।

इन आरोपियों को गिफ्तार कर की सामग्री जप्त

पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से उनके हिस्से मे आए फरियादी से लूटे गए 40 हजार रुपये नगद,घटना मे प्रयुक्त 1 देशी पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस को विधिवत जप्त किया गया है। घटना मे शामिल आरोपी मास्टरमाइन्ड जितेंद्र उर्फ मोगिया पिता बाबुलाल जाट निवासी ग्राम काटकुट की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। जिनका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर प्रकरण मे अन्य जप्ति व गिरफ़्तारी हेतु जानकारी जुटाई जाएगी। योगेश उर्फ गुल्ला पिता रामेंश्वर मालवीय उम्र 25 निवासी नूर नगर टावर बैड़ी बड़वाह, गोपी उर्फ बाटू पिता गबरु जमरा उम्र 20 निवासी मदरसे के पास टावर बैड़ी बड़वाह, मनीष पिता प्रकाश करजले उम्र 25 निवासी चारण मोहल्ला टावर बैड़ी बड़वाह को फीलाल गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण मे एसडीओपी, थाना प्रभारी और उपनिरक्षक अजय कुमार झा, मोहरसिंह बघेल, सहायक उपनिरक्ष अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, प्रधान आरक्षक कैलाश चौहान, आरक्षक सुर्या रघुवंशी, विनोद कुमार यादव, राहुल गुर्जर, रवि यादव, विनोद जाटव, अमर कुशवाह, दिलीप पाटीदार, शिवेंद्र राजावात, विनोद गुर्जर, दीपेश यादव, योगेश शर्मा, सेराज खान, महिला आरक्षक संगीता बघेल व अन्य स्टॉफ तथा सायबर सेल खरगोन सदस्यो का विशेष योगदान रहा।

Views Today: 12

Total Views: 628

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!