भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा धारण कर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
योगेंद्र राजपूत, खिरकिया। इम्पीरियल पब्लिक स्कूल खिरकिया में जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाललीला पर आधारित वेशभूषा धारण कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के बाद बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे स्कूल की अध्यापिकाओ द्वारा इस आयोजन में मुख्य रूप से सहभागिता की गई। साथ ही भगवान के भजनों पर नन्हे बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतिया दी। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य देव सोनी द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को यह बताया गया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में जन्माष्टमी का यह दिन धूम धाम से क्यों मनाया जाता है। इस दौरान राजपूत शिक्षा समिति द्वारा बच्चो को जन्माष्टमी के अवसर पर बधाई प्रेषित की गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा समिति से लक्ष्मीनारायण दरबार, प्रमोद जरखड़िया, डॉ अखिलेश राजपूत, मूरत सिंह तोमर एवं विद्यालय के प्राचार्य देव सोनी, उप प्राचार्य राजेन्द्र तोमर, विजेंद्र शिंदे सहित स्कूल स्टाफ़ शामिल हुए।
Views Today: 2
Total Views: 250

