अनोखा तीर, हरदा। मन में भक्ती और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो व्यक्ति हर कार्य को कर सकता है। ऐसी ही एक मिशाल शहर के श्रद्धालुओं ने कायम की है। यह श्रद्धालु हरदा से लेकर राजस्थान के सीकर जिले स्थीत खाटू गांव पैदल यात्रा करके पहुंचे। जहां इन्होंने खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए। श्रद्धालु हर्ष, गौतम, विजय बैस और मनीष ओटवार ने करीब 875 किमी की पैदल यात्रा की। उन्होंने क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। बुधवार को वापस लौटने पर कुचबंदिया समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया गया।
Views Today: 6
Total Views: 138