स्कूल के छात्र संघ पदाधिकारियों को दिलाई गई पद की शपथ

टिमरनी:-शहर के  नॉलेज पब्लिक स्कूल में विद्यालय संघ के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिमरनी शहर के राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान द्वारा सम्मानित राजेंद्र उपाध्याय रहे l  कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत शिक्षक द्वारा मंत्र उच्चारण कर एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कराकर किया गया l कक्षा 11वीं के छात्र आराध्या गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि के विषय में सभी को अवगत कराया गया ,साथ ही संस्था के नवगठित संघ द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया इसका नेतृत्व स्कूल कप्तान अग्रज गुप्ता एवं वाइस कैप्टन तनिष अग्रवाल द्वारा किया गया lछात्र संघ में स्कूल कैप्टन अग्रज  गुप्ता , स्कूल वाइस कैप्टन तनिष् अग्रवाल स्पोर्ट्स इंचार्ज हरसिद्धि सोलंकी एवं अनमोल चंदेल , डिसिप्लिन इंचार्ज अभिनव कौशल एवं अंशिका वर्मा एवं लिटरेरी इंचार्ज वेदांशी पटेल एवं आराध्या गुप्ता कल्चरल इंचार्ज ऋषभ गौर एवं विदुषी रावत एवं विद्यालय के चारों हाउस के प्रमुख के रूप में लैवेंडर हाउस कैप्टन शुभ काशिव एवं वाइस कैप्टन वंश जायसवाल, लोटस हाउस कैप्टन प्रतिभा पटेल एवं वाइस कैप्टन कनक पटेल रोज हाउस कैप्टन आदित्य बघेल एवं वाइस कैप्टन वेदांत गौर,ट्यूलिप हाउस कैप्टन नूपुर सोलंकी एवं वाइस कैप्टन सिद्धार्थ अग्रवाल को बनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी पदों पर चयनित छात्र-छात्राओं को भेट दी गई एवं आगामी भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया l संस्था प्रबंधन ने भी सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!