बहनों का आशीर्वाद मिल जाए इससे बड़ा सौभाग्य नहीं : मुख्यमंत्री


राधेश्याम सिन्हा, बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैतूल जिले के भैंसदेही में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में बहनों के उमड़े सैलाब को देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रावण का महीना हो और बहनों का आशीर्वाद मिल जाए इससे बड़ा सौभाग्य और कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए मैं श्रावण माह में महीने भर रक्षाबंधन का पर्व मना रहा हूं और बहनों से आशीर्वाद ले रहा हूं। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि 10 अगस्त को प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में 250 के अतिरिक्त उपहार के साथ 1500 रुपए की राशि डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी बोलते हैं कि लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी लेकिन जो भी योजना चल रही है कोई भी योजना बंद नहीं होगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार  है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के भाई की सरकार है चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है और महिलाओं की सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का हमारे इस देश में विशेष दर्जा है। पूर्णत: सनातनी संस्कृति पर आधारित मुख्यमंत्री डॉ यादव का उद्बोधन बेहद ही आकर्षक रहा। उन्होंने कहा कि हम पृथ्वी को माता कहते हैं,भारत को माता कहते हैं। बुद्धि के लिए माता सरस्वती का पूजा करते हैं, तो धन के लिए लक्ष्मी माता का पूजा करते हैं और जब कोई संकट आ जाए या कष्ट को दूर करना हो तो मां जगदंबा को याद करते हैं। फिर क्या विजय ही विजय है। उन्होंने कहा कि यही है हमारी सनातनी संस्कृति। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के उद्बोधन के पूर्व बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को बैतूल जिले की आदिवासी अंचल भैंसदेही क्षेत्र के लिए कई सौगातों का पिटारा खोला है। क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की मांग पर स्थानीय कॉलेज का नाम जनजातीय क्रांतिकारी गंजन सिंह कोरकू और मेढा डेम का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे राम भाऊ कोरकू के नाम करने समेत कई घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने 60 करोड़ की विकास कार्यों की भूमि पूजन और शिलान्यास किया। वहीं भैंसदेही में आदिवासी संग्रहालय खोलने की घोषणा भी कर दी। अपने निर्धारित समय से एक घंटे से अधिक विलंब से भैंसदेही पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.यादव का जोरदार स्वागत किया गया। उनका उड़नखटोला अपरान्ह लगभग 4 बजे पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पर बने हेलीपैड पर उतरा। हेलीपेड पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, चन्द्रशेखर देशमुख, गंगा उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, नगर परिषद भैंसदेही अध्यक्ष मनीष सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पहुंचे, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय कलाकारों द्वारा परम्परागत जनजातीय सांस्कृतिक नृत्य कर सीएम का स्वागत किया गया।


 मुख्यमंत्री को बांधी 51 फीट की राखी
भैसदेही में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को लाड़ली बहनो ने 51 फीट की राखी बांधी। ज्ञात हो कि हाल ही में जिले की 2 लाख 77 हजार लाड़ली बहनाओं को मुख्यमंत्री श्री यादव ने 35 करोड़ रुपए की नियमित एवं 6 करोड़ रुपए का स्पेशल रक्षाबंधन उपहार प्रदान किया है। मंच से ही उन्होंने लाड़ली बहनाओं को रक्षाबंधन का उपहार दिया। इस दौरान लाड़ली बहनो ने उनका रक्षाबंधन के लिए अतिरिक्त 250 रूपए की राशि देने के लिए आभार भी जताया।


60 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
भैसदेही में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले में 60 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे समेत जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे, उपाध्यक्ष पवन सिंह परते, जिपं सदस्य सुमन अखंडे, भाजपा नेता प्रदीपसिंह किलेदार, अनिल सिंह ठाकुर, ऋषभदास सावरकर, देवीसिंह ठाकुर, कुसुम किलेदार, वासुदेव धोटे, ब्रम्हदेव कुबड़े, केशर लोखंडे, दिलीप घोरे, सुरेश पाल, दिनेश लोखंडे, कैलाश शिवहरे, मारूति बारस्कर समेत अन्य भाजपा जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।


बंगाल की घटना पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग कोई चिंता नहीं कर रहे हैं, जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हर भारतवंशी की चिंता करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूस और यूक्रेन से हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 20 हजार भारतवंशियों को सुरक्षित हिंदुस्तान लाया गया है ।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!