-ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक निकाली रैली
-डीजे की धुन पर नृत्य करते दिखाई दिए हजारों लोग
अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों आदिवासी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। ग्रामीण क्षेत्रों से रैली के रूप में लोग शहर पहुंचे। कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शहर के विभिन्न मार्गो से डीजे की धून पर सांस्कृतिक नृत्य करते हुए लोगों ने भीमराव अंबेडकर चौराहे पर रैली का समापन किया। इस मौके पर युवाओं और बालिकाओं ने लोकगीत व नृत्य से आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई। इसमें पारंपरिक आदिवासी गीतों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य कर जय सेवा जय जोहार के नारे लगाए। ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गयाा। ग्राम गोगिया में रैली के पहुंचने पर जयस ग्रामीण अध्यक्ष विजय परते और उपाध्यक्ष अरूण धुर्वे सहित ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। अलग-अलग गांवों से रैली निकल कर जिला मुख्यालय पहुंची। कृषि उपज मंडी में आयोजित समारोह में मौजूद अतिथियों ने समाज की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देने का आह्वान किया। साथ ही अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा सजग रहने को कहा। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। वहीं बालिकाओं की शिक्षा को लेकर समाज के हर परिवार को विशेष ध्यान रखना होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित सभी लोक आदिवासी संस्कृति के रंग में नजर आए। इस दौरान समाज के लोगों ने आदिवासी दिवस को सार्थक बनाने समाज की बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। आयोजन में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने अपनी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति को बचाए रखने और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। आयोजन में पीसी पोर्ते, रमेश मर्सकोले, सुभाष मर्सकोले, लोकेश कलमें, राहुल पवांरे, महेंद्र काशिव महेरा, अजाक्स जिलाध्यक्ष सीमा निराला, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष राखी करोची, प्रमिला ठाकुर, प्रेम धुर्वे, किरण कुमरे, धर्म निष्ठा वर्मा, कृष्णा ठाकुर सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।